
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
25 फरवरी 2023
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन अपने स्टाइल की वजह से आए दिन चर्चा में रहती हैं। महज 19 साल की नीसा ग्लैमर के मामले में किसी एक्ट्रेस से पीछे नहीं हैं। पर, उनकी ही 48 साल की मां और मशहूर एक्ट्रेस काजोल स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं। चाहे इंडियन वियर हो या फिर वेस्टर्न वियर, काजोल हर लुक में कहर ढाती हैं। लोग उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनकी हर अदा के काफी दीवाने हैं।
आए-दिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी काजोल की काफी फैन फॉलोइंग है। उनकी हर फोटोज पर लोग प्यार बरसाते रहते हैं। आज हम आपको काजोल के कुछ ऐसे लुक्स दिखाएंगे जिनपर से नजर हटाना हर किसी के लिए काफी मुश्किल होता है। साड़ी से लेकर वेस्टर्न ड्रेस में भी काजोल बेहद ही कातिलाना लगती हैं। आप भी इनके लुक्स से टिप्स ले सकती हैं।
काजोल का ये स्टाइल काफी लाजवाब है। फोटो में काजोल ने वन हैंड स्लीव वाली टॉप पहनी है। वहीं ब्लैक कलर का प्लाजो उनके लुक के साथ काफी प्यारा लग रहा है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





