
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
4 जुलाई 2023
पिछले पांच दिन से लापता मिल्ख पंचायत के युवक विजय कुमार का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। घर पर मजबूर व लाचार मां का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों को आस है कि बेटा घर वापिस लौटेगा। जानकारी के मुताबिक मिल्ख पंचायत निवासी विजय कुमार पांच दिन पहले सुबह घर से यह कहकर निकला था कि वह भडवार स्थित नागनी माता मंदिर में माथा टेकने जा रहा है।
जब शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने विजय की तलाश याुरू की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। साथ ही पुलिस थाना नूरपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन से विजय को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन आज तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पंचायत प्रधान अंजू देवी ने बताया कि पहले दिन से ही ग्रामीण पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर युवक को ढूंढ रहे हैं। उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी विशाल वर्मा ने कहा कि लापता युवक को ढूंढने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। ड्रोन व डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही लापता युवक का पता लगा लिया जाएगा।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन


