
#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*
03 अगस्त 2024
05 अगस्त को बीड़ फीडर में पुरानी तारों को बदलने तथा नए बिजली पोल लगाने का कार्य किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल साईगलू हुक्म चंद ने बताया कि कार्य के चलते 5 अगस्त को सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक गांव खपरेहड़ा, भलेड़, तरनोह, घेरू, नेरन, थाम्बा, रोपड़ी तथा साथ लगते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने लोगों के सहयोग की अपील की है।


