50 से 70 रुपये प्रति किलो बिकने वाला हरा मटर अब मुश्किल से बिक रहा 20 रुपये किलो

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 मई 2023

50 से 70 रुपये प्रति किलो बिकने वाला हरा मटर अब मुश्किल से 20 रुपये किलो बिक रहा है। सोमवार को कुल्लू की सबसे बड़ी भुंतर सब्जी मंडी में मटर की बोली पांच रुपये सेे शुरू होकर 20 रुपये तक लगी है। इन दिनों भारी मात्रा में मटर की खेप मंडियों में पहुंच रहा है। शुरुआत में मटर का भाव 50 रुपये से भी अधिक में बिक रहा था। इन दिनों किसानों ने मटर को तुड़ान जोरों पर शुरू कर दिया है। परंतु उचित दाम न मिलने से किसानों को झटका लगा है।

किसानों को अच्छे ग्रेड के मटर के दाम 20 रुपये मिल रहे हैं। जबकि बी ग्रेड पांच रुपये में बिका है। खेत खलिहानों में मटर की फसल तैयार होने से किसान सस्ते रेट में मटर को बेचने को विवश है। दूसरी तरफ सब्जी की दुकानों में मटर 40 रुपये में बिक रहा है। किसान होशियार सिंह, धर्म सिंह, रमेश लाल, सुंदर सिंह तथा आलम चंद ने कहा कि उन्होंने मटर की बीज 150 से 200 रुपये किलो खरीदा था। लेकिन अब मटर की बिजाई, निराई व खाद आदि का खर्च भी नहीं निकल रहा है। वहीं, मटर को मंडी तक पहुंचाने का किराया अलग है। शुरुआत में मटर 50 से अधिक रेट में बिक रहा था, मगर अब 20 रुपये तक रेट गिर गया है।

#ख़बर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news