गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या को एक बार फिर ‘राष्ट्रीय गरिमा पुरस्कार ‘ -‘प्रिंसिपल ऑफ द ईयर 2024’

खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो

11 नवंबर 2024

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या ने अपनी कड़ी मेहनत और नेतृत्व क्षमता के लिए प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय गरिमा पुरस्कार’ -‘प्रिंसिपल ऑफ द ईयर 2024’ प्राप्त किया है। यह सम्मान विद्यालय के प्रति उनकी निष्ठा, प्रतिबद्धता और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए उनके योगदान को मान्यता देता है।

प्राचार्या ने इस अवसर पर कहा, “यह सम्मान मेरे लिए व्यक्तिगत गर्व की बात है, लेकिन यह मेरे सभी सहयोगियों, विद्यार्थियों और विशेष रूप से विद्यालय प्रबंधन की कड़ी मेहनत और सहयोग का परिणाम है। मैं गुरुकुल परिवार के प्रत्येक सदस्य का आभार व्यक्त करती हूँ, जिन्होंने हर चुनौती और सफलता में मेरा मार्गदर्शन किया।”

उन्होंने प्रबंधन के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, “मेरे प्रति प्रबंधन का अपार विश्वास और समर्थन हमेशा मेरी ताकत का स्तंभ रहा है। यह विश्वास और प्रेरणा ही मेरे कार्यों का प्रेरणास्त्रोत रहे हैं, जिसके कारण मुझे इस सम्मान के योग्य समझा गया।”

इस पुरस्कार के साथ, प्रधानाचार्या ने विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों और समस्त स्टाफ के निरंतर समर्थन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और यह वादा किया कि वे हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्टता की दिशा में काम करती रहेंगी।

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का यह पुरस्कार समस्त विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयासों का प्रतीक है, जो विद्यार्थियों को समग्र विकास के लिए प्रेरित करता है।

Share the news