# 583 बैलेट यूनिट तथा 583 कंट्रोल यूनिट ई.वी.एम मशीन ज़िला वेयर हाउस में स्थानांतरित |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

20 फरवरी 2023

उपमण्डलाधिकारी सोलन संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला सोलन के पांचों निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र की ई.वी.एम मशीनें चुनावी मतगणना के पश्चात निर्धारित 45 दिन की अवधि पूर्ण होने के उपरांत महाविद्यालय सोलन से हट कक्ष में स्थानांतरित की गई।
उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि के दौरान उच्च न्यायालय में कोई भी अपील न होने के कारण 583 बैलेट यूनिट तथा 583 कंट्रोल यूनिट ई.वी.एम मशीन महाविद्यालय से तहसील कार्यालय परिसर के ज़िला वेयर हाउस में स्थानांतरित की गई है।
इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनियाल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news