पत्रकारिता की व्यस्तता के बावजूद भी जिला सिरमौर के होनहार बच्चों के लिए “सितारे हिमाचल के “सम्मान समारोह में खबर अभी अभी की अच्छी पहल : मोहित चावला डीआईजी
उप पुलिस महानिरीक्षक, साइबर अपराध, राज्य सीआईडी ​​,हिमाचल प्रदेश

खबर अभी ब्यूरो
13 जून,25

जिला सिरमौर में शुक्रवार को खबर अभी अभी द्वारा आयोजित “सितारे हिमाचल के ” छात्र सम्मान समारोह में 10वीं एवं 10+2 परीक्षा में 80% प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मोहित चावला, आईपीएस-पुलिस महानिरीक्षक, साइबर अपराध, राज्य सीआईडी ​​(एचपी) शिमला ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की!
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस दौरान माता पद्मावती नर्सिंग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना भी की गई हे
इस मौके पर खबर अभी अभी के मुख्य संपादक मनीष कुमार, मार्केटिंग हेड हिमाचल खबर अभी अभी भूपेश तंनवर ,अनिल जैन चेयरमैन माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज नाहन एवं अनुराग अवस्थी डायरेक्टर एडमिशन मार्केटिंग बाहरा यूनिवर्सिटी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की इस मौके पर बाहरा यूनिवर्सिटी के हेड मीडिया कम्युनिकेशन गौरव बाली हेड मीडिया मौजूद रहे! इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा जिला सिरमौर के सरकारी एवं प्राइवेट 84 स्कूलों के 650 बच्चों को मेडल एवम् सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया खबर अभी अभी एवम् मुख्य सहयोगी के रूप में बाहरा यूनिवर्सिटी शिमला हिल्स जबकि सह प्रायोजक के रूप में गगन हॉस्पिटल बद्दी एवं सह-सहयोगी के रूप में , जीएमएच लैबोरेट्री , एलआर ग्रुप ऑफ इंटीट्यूट सोलन, रेनी स्टील बद्दी, तिरुपति ग्रुप पांवटा साहिब, हिमालयन कॉलेज कालाअंब प्राइम स्टील इंडस्ट्रीज बद्दी, एसजेवीएन लिमिटेड, <br />पीयूष कार बाजार सोलन, कप्तान स्टील ( कुंडलस लोह उद्योग) बद्दी, क्रिएशन सोलन के संयुक्त सहयोग से किया गया !
इस मौके पर माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य रिज़ी हिमालयन कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रधानाचार्य साहिना अंसारी, अन्य कर्मचारी एवं अभिभावक मौजूद रहे
Share the news