
#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*
05 अगस्त 2024
06 अगस्त को विद्युत अनुभाग सौलीखडड के तहत आने वाले क्षेत्र में उच्चतम विद्युत आवेग की तारों के आस-पास लगे पेड़ों की छंटाई और जरूरी मरम्मत का कार्य किया जायेगा।
यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर 2 मंडी सुनील शर्मा ने देते हुए बताया कि मरम्मत के दृष्टिगत 6 अगस्त को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक शिल्लाकीपर, बिन्द्राबणी, बनोट, पारस होटल, इंडियन बैंक, श्रृंगार होटल, एचआरटीसी वर्कशॉप, नेला, एंग्लो स्कूल, चडयाना, लांगणी तथा साथ लगते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मरम्मत के चलते गुटकर क्षेत्र में भी कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा। उन्होंने लोगों के सहयोग की अपील की है।





