
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
2 मार्च 2023

हिमाचल के कुल्लू के बजौरा में आने वाले छह महीने के भीतर आयुर्वेदिक अस्पताल बनकर तैयार होगा। लिहाजा इस भवन का निर्माण कार्य जोरों पर चला है। इस अस्पताल के बनने से यहां लोगों को आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार करने की सुविधा मिल सकेगी। खासकर यहां पंचकर्म से उपचार करने की पद्धति को बढ़ावा मिलेगा।
दअरसल, यहां बजौरा के पास वर्ष 2018 से लेकर आयुर्वेदिक अस्पताल भवन के निर्माण करने का कार्य चल रहा है। हालांकि पिछले कुछ सालों में कार्य काफी धीमा चला रहा, लेकिन अब इसका निर्माण कार्य काफी तेज हो गया है। उधर विभाग के अधिकारियों का दावा है कि यह अस्पताल अगस्त माह तक बनकर तैयार होगा। उसके बाद यहां अस्पताल में मरीजों को उपचार करने की सुविधा मिल सकेगी।
विभाग के अनुसार इस अस्पताल भवन के अलावा यहां केरला की तर्ज पर मढ़ हाउस बनेगा, जिसमें पंचकर्मा पद्धति से उपचार करने की सुविधा मिलेगी। विभाग ने यहां मढ़ हाउस बनाने को लेकर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। विभाग ने कंसलटेंट से परामर्श लेकर इसका डिजाइन बनाने का क्रम शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि यहां आयुर्वेदिक अस्पताल बनाने को लेकर विभाग 10 करोड़ 35 लाख रुपए खर्च कर रहा है। जिससे यहां आलीशान भवन तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा यहां मढ़ हाउस बनाया जाएगा।
उधर, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. ज्योति कंवर का कहना है कि बजौरा के पास का आयुर्वेदिक अस्पताल भवन अगस्त 2023 तक बनकर तैयार होगा। उसके बाद यहां मरीजों को आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार की सुविधा मिल सकेगी।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन





