6 सितम्बर को होगी भाषण, निबन्ध और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

5 सितम्बर 2024

राजभाषा पखवाड़े के उपलक्ष्य पर भाषा एवं संस्कृति विभाग मंडी संस्कृति सदन कांगनीधार मंडी में 6 सितम्बर को भाषण, निबंध लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन करने जा रहा है। जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया ने बताया कि प्रतियोगिता में जिला के सरकारी और गैर सरकारी पाठशालाओें के विद्यार्थी भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि उप पुलिस महानिरीक्षक (मध्य रेंज ) सौम्या सांबसिवन बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी और विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगी। उन्होंने बताया कि राजभाषा हिन्दी  के प्रचार-प्रसार के लिए एक सितम्बर से 15 सितम्बर तक राजभाषा हिंदी पखवाड़ा मनाया जाता है। इसी के अंतर्गत इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।

Share the news