11मार्च से तालाब मंदिर कुनिहार में 8 दिवसीय श्री मदभागवत कथा का आयोजन।

खबर अभी अभी ब्यूरो
कुनिहार,
कुनिहार के तालाब मंदिर परिसर में 11 मार्च से 18 मार्च तक 8 दिवसीय श्री मदभागवत कथा व संत समागम कार्यक्रम का आयोजन मंदिर कमेटी द्वारा किया जा रहा है। जिसमें श्री श्री 108 श्री महंत संगम भारती जी अपने मुखारविंद से कथा प्रवचन करेंगे। कुनिहार निवासी भक्त रितु ठाकुर व मंदिर के पुजारी पंकज शर्मा ने बताया कि 11मार्च को सुबह 9 बजे कलश यात्रा व पुराण स्वागत होगा। दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक प्रतिदिन कथा प्रवचन का समय रहेगा। 17 व18 मार्च को संत समागम कार्यक्रम होगा जिसमें महंत संगम भारती जी के सानिध्य में महान संतो के दर्शनों का अवसर भक्तों को मिलेगा। मंदिर कमेटी ने समस्त क्षेत्र वासियों से अपील की है कि 11मार्च से 18 मार्च तक कथा श्रवण करने व महान संतों का आशीर्वाद लेने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य के भागी बने। 18 मार्च को विशाल भंडारे का आयोजन समस्त क्षेत्र वासियों के लिए किया जाएगा। कथा प्रवक्ता महंत संगम भारती जी ने भी सभी क्षेत्र वासियों से कथा श्रवण करने व संतों के दर्शनों की अपील की है।

Share the news