8 जून को बिजली बंद

ख़बर अभी अभी मंडी ब्यूरो

07  जून 2024

सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल बग्गी ई. दिना नाथ चौहान ने बताया कि विद्युत उपमंडल बग्गी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र खीऊरी, राजगढ़, सटोह, बंगलोह, खादला, भीऊरा, घट्टा, कुम्मी, चवारी, दल, बग्गी, नलसर, दान, पाधरु, मगर, बोरा, पाटी धार व उनकेे आस-पास के क्षेत्रों में 8 जून को सुबह 10ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि 8 जून को विद्युत विभाग 33/22 के वी उपकेंद्र चुनाहण में जरूरी मरम्मत का कार्य करेगा। बारिश होने पर यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।

Share the news