
HIMACHAL : 9 अक्टूबर 2025 को, केलांग के खंड विकास अधिकारी कार्यालय सम्मेलन कक्ष में तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण “SAMARTH-2025” के तहत अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के संबद्ध गतिविधियों की श्रंखला में शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य जिले में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता, तैयारी और समन्वय को सुदृढ़ करना है।
कार्यक्रम के आरंभिक सत्र में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन ‘जिला अंतर एजेंसी समूह’ (DIAG) की भूमिका एवं महत्त्व, आपसी तालमेल, और एजेंसियों की आपदा तैयारी व राहत कार्यों पर केंद्रित तकनीकी चर्चा संपन्न हुई।
दूसरे दिन (10 अक्टूबर) महिलाओं की आपदाओं में भूमिका और उनके नेतृत्व को लेकर गहन विचार-विमर्श होगा। तीसरे व अंतिम दिन (11 अक्टूबर) आपदाओं के समय मानसिक स्वास्थ्य और मनो-सामाजिक सहयोग के मुद्दों पर विशेषज्ञ सत्र आयोजित होंगे, जिससे सहभागियों में व्यवहारिक एवं संवेदनशीलता दोनों दृष्टियों से कौशल विकसित किया जा सके।
इस अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन की मंशा है कि अधिकाधिक कर्मचारी, स्वयंसेवी तथा नागरिक प्रशिक्षण में भाग लें और अपने अनुभवों व सुझावों के माध्यम से आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूती देने में सहभागी बनें।
सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान सूचना, शिक्षा, संचार सामग्री व परामर्श भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वे भविष्य में आपात स्थितियों के लिए बेहतर ढंग से तैयार रह सकें।





