कसौली विधानसभा क्षेत्र से नवनियुक्त विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर की पहली बैठक

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

20 दिसंबर 2022

कसौली विधानसभा क्षेत्र से नवनियुक्त विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पहली बैठक की। यह बैठक कसौली निर्वाचन क्षेत्र के अधिकारियों के साथ होनी थी। लेकिन लोगों को बैठक सूचना मिलते ही वह भी मौके पर पहुंचे और समस्याओं को विधायक के समझ रखा। लोगों की समस्याओं को सुनते ही विधायक ने अधिकारियों को तुरंत सुलझाने के निर्देश दिए।

सोमवार को कुमारहट्टी विश्राम गृह में विधायक विनोद सुल्तानपुरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें उपमंडलाधिकारी कसौली गौरव महाजन भी मौजूद रहे। जबकि जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, तहसील कार्यालय, विकास खंड कार्यालय समेत अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। अधिकारियों से आह्वान किया कि वह जनता से जुड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने के लिए कार्य करें। इस दौरान नगर परिषद परवाणू की अध्यक्ष निशा शर्मा, उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा व पूर्व उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने परवाणू की अन्य समस्याओं को भी रखा। जाबली के लोगों ने पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क व एनएचआई से जुड़े मुद्दों को उठाया। जिस पर विधायक ने अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। सीएचसी धर्मपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए बीएमओ को निर्देश दिए। धर्मपुर में शवगृह बनाने के लिए भी विभाग को व्यवस्था करने को कहा। विधायक ने मशोबरा-नाहरी रोड पर ब्लैक स्पॉटस पर सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण पिछले दो माह में दो सड़क दुर्घटनाएं होने पर विभाग को वहां पर चेतावनी बोर्ड व क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश दिए।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news