
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*
24 दिसंबर 2022
क्रिसमस के दौरान पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में होने वाली पार्टियों के दौरान पर्यटकों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा। देश में कोराना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रान बीएफ.7 के केस आने के बाद जिला कांगड़ा में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ऐेसे में क्रिसमस और नया साल मनाने आने वाले पर्यटकों को भी कोरोना नियमों का पालन कर ही क्रिसमस का आनंद लेना पड़ेगा। इसके साथ ही होटलों में होने वाले गाला डिनर और डीजे की धुनों पर थिरकने के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। उधर, होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला के अध्यक्ष राहुल धीमान ने बताया कि क्रिसमस के दौरान होने वाली पार्टियों में कोरोना प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जाएगा। साथ ही पर्यटकों से भी अपील की जाएगी कि कोरोना नियमों का पालन कर आयोजनों का आनंद लें।
क्रिसमस के आयोजन के लिए पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज पूरी तरह तैयार है। होटलों में करीब 40 फीसदी तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। साथ ही पर्यटन नगरी के होटलों में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन नगरी के होटलों में क्रिसमस और नववर्ष के दौरान 40 प्रतिशत तक रेट कम किए गए हैं।
मैक्लोडगंज में आने वाले पर्यटकों के लिए पार्किंग सुविधा को लेकर शुक्रवार को होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला ने मैक्लोडगंज पुलिस के साथ बैठक की। अध्यक्ष राहुल धीमान ने बताया कि क्रिसमस के दौरान मैक्लोडगंज में काफी भीड़ होती है। वहीं बाहर से आने वाले पर्यटकों सहित व्यापारियों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर जाम की समस्या को समाधान करने के लिए चर्चा की गई। अतिक्रमणकारियों को भी हटाने को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान थाना मैक्लोडगंज के प्रभारी रिंकू सूर्यवंशी, व्यापार मंडल मैक्लोडगंज के प्रधान नरेंद्र पठानिया, सुभाष नैहरिया, अशोक पठानिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। थाना प्रभारी मैक्लोडगंज रिंकू सूर्यवंशी ने बताया कि क्रिसमस को लेकर होटल एंड रेस्तरां स्मार्ट सिटी धर्मशाला, व्यापार मंडल और टैक्सी ऑपरेटरों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए टैक्सी ऑपरेटरों और होटलों में आने वाले पर्यटक वाहनों को होटल पार्किंग और मैक्लोडगंज पार्किंग में ही पार्क करने के निर्देश दिए हैं।
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*


