
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
24 दिसंबर 22
शूलिनी यूनिवर्सिटी के निदेशक एच आर के पद पर कार्यरत संजीव सिंह निवासी कुमारसैन जिला शिमला ने शिकायत दर्ज करवाई की पंकज चौहान एसोसिएट बिजनेस एनालिस्ट के रुप में विश्वविधालय में कार्यरत है को बस पास जारी करने और जारी पास के पैसे प्राप्त करने का कार्य सौंपा गया था। लेकिन पंकज चौहान ने छात्रों को बस पास जारी करने के एवज में प्राप्त हुई शुल्क राशि 12,56,094/-रुपये व विश्वविद्यालय के वाहनों के फास्ट टैग रिचार्ज की राशि 30,000/- रुपये को विश्वविद्यालय के खाते में जमा न करवाया। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 408 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
24 दिसंबर 22


