ऊना क्षेत्रीय अस्पताल में निजी एंबुलेंस वाहन पार्क करने पर संचालक को हर माह जमा करवाने होंगे 500 रुपये

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

26 दिसंबर 2022

 

ऊना क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में निजी एंबुलेंस वाहन पार्क करने पर संचालक को हर माह 500 रुपये जमा करवाने होंगे। अस्पताल प्रबंधन ने इसके लिए एंबुलेंस संचालकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा निजी एंबुलेंस संचालकों को एंबुलेंस संबधित पूरी जानकारी भी अस्पताल प्रबंधन से साझी करनी होगी।

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में सरकारी एंबुलेंस सेवा के अलावा निजी एंबुलेंस भी मरीजों को आपात स्थिति में सेवाएं प्रदान करती हैं। अस्पताल परिसर के बाहर ही कई निजी एंबुलेंस संचालक भी लोगों को अपनी सेवाएं देते हैं। अस्पताल प्रबंधन ने अब निजी एंबुलेंस संचालकों को भी हर माह 500 रुपये जमा करवाने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।

इससे पूर्व अस्पताल में निजी एंबुलेंस संचालकों से न तो कोई शुल्क वसूला जाता था और न ही एंबुलेंस संबंधित कोई विवरण अस्पताल प्रबंधन केे पास नहीं होता है। अब इस समस्या को दूर करने के लिए प्रबंधन ने क्षेत्रीय अस्पताल के परिसर में खड़ी होने वाली निजी एंबुलेेंस से हर माह 500 रुपये शुल्क के रूप में वसूलने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा एंबुलेंस और उसके चालक से संबधित भी पूरी जानकारी अस्पताल प्रबंधन अपने पास रखेगा। निजी एंबुलेंस संचालकों को तय दाम पर ही मरीज को जिले एवं प्रदेश के बाहर ले जाने के लिए अनुमति होगा, ताकि मरीजों से अधिक किराया न वसूला जा सके।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news