
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
29 दिसंबर 2022
सोलन जिले के सरकारी विभागों में ठेकेदार की टैक्सियों के चालकों को सैलरी नहीं मिल रही है। इसके चलते टैक्सी चालकों को काफी दिक्कत आ रही है। इस मामले को लेकर वीरवार को टैक्सी चालक मांग को लेकर श्रम विभाग कार्यालय पहुंचे और मामले को सुलझाने की गुहार लगाई।
इस दौरान टैक्सी चालक कुशाल कश्यप ने कहा कि करीब एक दर्जन से ज्यादा टैक्सियां ठेकेदार के जरिये विभिन्न विभागों में लगी हैं, लेकिन ठेकेदार उनकी सैलरी उन्हें नहीं दे रहा है। इससे वह अपने इंस्टॉलमेंट भी नहीं भर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जुलाई माह के बाद उन्हें सैलरी नहीं मिली है।
प्रशासन को भी इस बारे में कई बार शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन ठेकेदार द्वारा टैक्सी चालकों को भुगतान नहीं कर रहा है। जिले के शिक्षा, वन, एक्साइज और अन्य विभागों में भी यह टैक्सियां लगी हैं। समय-समय पर ठेकेदार को लॉग बुक भी जारी की जाती है, लेकिन पेमेंट न होने की वजह से कई काम टैक्सी चालकों के रुके हैं।
उन्होंने कहा कि एक टैक्सी चालक की अगर बात की जाए तो उसका डेढ़ से दो लाख रुपये ठेकेदार के पास अभी भी रुके पड़े हैं। उन्होंने कहा कि ठेकेदार प्रथा को खत्म करने के लिए कई बार वह जिला प्रशासन से मिल चुके हैं, लेकिन इस बारे कोई संज्ञान नहीं लिया गया। अब वह कांग्रेस की सरकार बनने पर सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भी मिलेंगे और अपनी बात को रखेंगे, ताकि टैक्सी चालक सीधे ही विभागों में टैक्सी चलाएं और ठेकेदार प्रथा को खत्म किया जाए।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*


