# ई.वी.एम तथा वी.वी.पैट मशीनों के भण्डारण कक्ष का किया आन्तरिक निरीक्षण |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

6 जनवरी 2023

ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी तथा विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज सोलन के तहसील परिसर में ई.वी.एम भण्डारण कक्ष तथा पुराना उपायुक्त कार्यालय के ई.वी.एम भण्डारण कक्ष का त्रैमासिक आन्तरित निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शिवदत ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के चन्द्रकांत शर्मा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अनूप पराशर, उपमण्डलाधिकारी सोलन विवेक शर्मा, तहसीलदार सोलन मुलतान सिंह बनियाल, तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news