
#खबर अभी अभी दिल्ली ब्यूरो*
07 जनवरी 2023
कानपुर में ठंड की वजह से हार्ट अटैक पड़ने से 18 लोगों की मौत हो गई। 10 अस्पताल नहीं पहुंच पाए, जबकि आठ ने कार्डियोलॉजी में इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। वहीं हैलट में ब्रेन अटैक के छह मरीज भर्ती हुए हैं। ठंड बढ़ने के साथ ही हृदय, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि के मरीजों की समस्या बढ़ती जा रही है।
कार्डियोलॉजी में साल के पहले दिन से पांच जनवरी तक 219 मरीज भर्ती हुए। इनमें से 35 की मौत हो गई। शुक्रवार को इस अस्पताल की इमरजेंसी में 78 मरीज और ओपीडी में 547 मरीज आए। इमरजेंसी कंट्रोल रूम की ड्यूटी अफसर डॉ. रश्मि सिंह के अनुसार सुबह चार बजे से दोपहर दो बजे तक 46 मरीजों को भर्ती किया गया। इमरजेंसी में सुबह सर्वाधिक मरीज आए। 26 के ऑपरेशन हुए। इलाज के दौरान आठ की मौत हो गई। अस्पताल में शहर और आसपास के जिलों से तीमारदार 10 ऐसे मरीज लाए, जिन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
#खबर अभी अभी दिल्ली ब्यूरो*





