
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
08 जनवरी 2021
हॉकी क्लब सोलन की ओर से दो दिवसीय अंडर-17 प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। इस मौके पर शिवालिक बॉयोमेटल के एमडी एमएस घुमन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता के अंतिम दिन की शुरूआत में पुरूष और महिला वर्ग के सैमीफाइनल मैच खेले गए। जिसके बाद फाइनल में पहुंची महिला टीम का मैच माजरा ए और माजरा बी के बीच खेला गया। जिसमें माजरा ए ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5-0 से जीत हासिल की। वहीं पुरूष वर्ग में आनदपुर साहिब और सुंदरनगर के बीच खेला गया। जिसमें आनदपुर साहिब की टीम ने 2-0 से विजय प्राप्त कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। वहीं इस मौके पर महिला वर्ग में शीतल को सर्वश्रेष्ठ स्कोरर के अवार्ड से सम्मानित किया। जबकि माजरा ए की खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और रवीना को बेस्ट गोलकीपर के पुरस्कार से सम्मानित किया।
इसके अलावा पुरूष वर्ग में तेज सिंह को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। जबकि बेस्ट स्कोरर का अवार्ड साहिल और बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार सहजदीप के नाम रहा। इस मौके पर मुख्यातिथि ने विजेता और उपविजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित कर उन्हे बधाई दी। इस दौरान उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की भी अपील की है। कार्यक्रम के अंत में हॉकी क्लब के प्रधान कैप्टन एसपी जगोता ने मुख्यातिथि व अन्य सदस्यों का आभार जताया। इस मौके पर उपप्रधान शीला कौशल और उमेश शर्मा, महासिचव कृष्णा ठाकुर, मंजू, सविता, संयुक्त सचिव पूजा हांडा, वेदज्योति चंदेल, सरिता, कौषाध्यक्ष पंकज, नरेंद्र, शंकुतला, कोच अनिता, सुनेना, चांद, अवतार, कमलेश, संतोष, कृष्णा वर्मा, अनिता समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





