
#खबर अभी अभी सिरमौर ब्यूरो*
09 जनवरी 2023
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि व्यवस्था परिवर्तन की बात करने वाली सुखविंद्र सिंह सुक्खू की कांग्रेस सरकार ने जनता पर ही भारी आर्थिक बोझ डाल दिया है। प्रदेश में पहली बार छह सीपीएस बना दिए गए हैं। प्रदेश में डीजल पर वैट बढ़ोतरी गरीबों पर बोझ है। प्रदेश में सैकड़ों संस्थानों को बंद करके वर्तमान सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।
पांवटा साहिब में मीडिया से बातचीत करते हुए जयराम ने कहा कि विधानसभा सत्र में कांग्रेस सरकार के नेताओं ने हिमाचल में खर्च कम करने की बात की थी। अब छह सीपीएस बनाकर हिमाचल की जनता पर करोड़ों रुपये का आर्थिक बोझ डाल दिया है।
इनका खर्च निकालने के लिए जनता को तीन रुपये प्रति लीटर डीजल बढ़ाना जनता को तोहफा दिया है। इससे मालभाड़ा, रॉ मैटेरियल व राशन के दाम समेत प्रदेश में महंगाई बढ़ेगी। प्रदेश में भाजपा सरकार के समय में देश में सबसे सस्ता डीजल व पेट्रोल मिल रहा था।
पहले प्रति लीटर डीजल पर 4.40 वैट था। अब नई प्रदेश सरकार ने इसे 7.40 रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब कर्ज की सीमा बढ़ाने को बिल पारित कर तीन हजार करोड़ कर्ज लेने की तैयारी नई सरकार कर रही है। इस सरकार ने बदले की भावना से भाजपा राज में खोले व संचालित हो रहे एसडीएम कार्यालय, तहसील व उप तहसील समेत सैकड़ों कार्यालयों को बंद कर दिया है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि मिशन लोटस की भाजपा को कोई जरूरत नहीं है। कांग्रेस ने इतने सीपीएस केवल विधायकों को बांधे रखने को बनाए हैं। अपने विधायकों पर भरोसा होना चाहिए।
#खबर अभी अभी सिरमौर ब्यूरो*





