
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
10 जनवरी 2023
पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, विधायक राजेश धर्माणी के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर के भी तेवर तल्ख हो गए हैं। कैबिनेट में न लेने और आगामी विस्तार में शामिल करने के लिए तीनों विधायकों के समर्थक दबाव बनाने लगे हैं और सोशल मीडिया पर भी खुलकर उतर आए हैं। ठियोग से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने फेसबुक पेज पर अंग्रेजी में एक टिप्पणी की ‘सब कुछ नकारात्मक दबाव, चुनौतियां उनके लिए उठने और बाधाओं से और अधिक मजबूती से लड़ने की ताकत देने का एक अवसर है।
एक समर्थक ने लिखा है कि उनकी उपस्थिति कैबिनेट में बहुत जल्दी महसूस होगी। एक ने कहा कि वह उन्हें टॉप टेन पर देखना चाहते हैं। उधर, बिलासपुर सदर से पूर्व विधायक एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व विधायक परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर बाबू राम गौतम और पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रकाश धीमान ने रोष जताया कि राजेश धर्माणी को मंत्रिमंडल में स्थान देना चाहिए। मंडी के धर्मपुर से चंद्रशेखर, हमीरपुर के सुजानपुर से राजेंद्र राणा को मंत्री बनाने की मांग भी समर्थक दबी जुबान में उठा रहे हैं। कांगड़ा से अभी एक मंत्री ही बनाए गए हैं तो वहां के विधायकों के प्रदेश मंत्रिमंडल में आने की संभावना अभी बनी हुई है। ऐसे में सुधीर शर्मा के समर्थक उन्हें कैबिनेट में लाने के लिए दबाव बना रहे हैं, जबकि शिमला में यह संभावना खत्म हो चुकी है। शिमला जिले से तीन मंत्री बनाए जा चुके हैं। ऐसे में पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के समर्थकों में निराशा है।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





