
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
12 जनवरी 2023
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) की टीम बाजार में बिकने वाले खिलौनों की जांच करने पहुंची। टीम ने आनंद कांप्लेक्स में खिलौने की दुकान पर दबिश दी और सामान की जांच की। टीम ने इस दौरान दुकानदार को बिना आईएसआई सामान रखने के बारे में पूछा और कार्रवाई करनी चाही।
ऐसा कहते ही दुकानदार ने इसका विरोध कर दिया और खरीदे गए सामान के बिल दिखा दिए। साथ ही कहा कि यह सामान दिल्ली से जीएसटी पर लाया गया है, लेकिन बीआईएस टीम ने नहीं सुनी। इस पर आसपास के दुकानदार भी एकत्र हो गए और जिस दुकान पर छापा पड़ा उस दुकान को बंद कर दिया। वहीं थोड़ी ही देर में अन्य दुकानदारों ने भी दुकानों के शटर गिरा दिए और नारेबाजी करनी शुरू कर दी। करीब आधे घंटे तक दुकानदारों का विरोध जारी रहा।
व्यापार मंडल के महासचिव पंकज ने कहा कि दुकानों पर हम जीएसटी देकर सामान लेकर आते है। फिर भी छोटी दुकानों पर छापेमारी कर कारोबारियों को तंग किया जा रहा है सारा सामान दिल्ली से आता है। अगर वहां ऐसा सामान मिलता है तो वहां क्यों छापेमारी नहीं की जाती है।
उन्होंने अधिकारी पर आरोप लगाया कि दुकान में आने पर अधिकारी ने कहा कि अब सरकार बदल गई है और अब आना जाना लगा रहेगा। वहीं बीआईएस के अधिकारी ने कहा कि 2021 में प्रकाशित गजट के अनुसार बिना हॉलमार्क के सामान बेचना कानूनी अपराध है। इसी को लेकर छापेमारी की जा रही है
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





