विद्युत बोर्ड नालागढ़ ने बिजली बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के लिए जारी किए नोटिस

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

12 जनवरी 2023

 विद्युत बोर्ड नालागढ़ ने बिजली बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं से अपनी बकाया राशि वसूलने के लिए नोटिस जारी किए हैं। नोटिस के बावजूद बिल जमा नहीं किए गए तो विभाग द्वारा उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे बोर्ड ने 250 उपभोक्ताओं से 36,00000 रुपये की राशि वसूलनी है। राशि जमा न कराने पर नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

बिजली बोर्ड नालागढ़ ने बिजली बिलों के रूप में उपभोक्ताओं से अपनी बकाया राशि वसूलने के लिए सख्त रवैया अपनाया हुआ है। इन उपभोक्ताओं से बोर्ड को 1000 से 50,000 रुपये के बिलों की अदायगी करनी है। इसलिए पहले नोटिस जारी किया है और फिर इनके कनेक्शन काटे जाएंगे। उपभोक्ताओं को जहां अंधेरे में रहने को बाध्य होना पड़ेगा, वहीं इन्हें रि-कनेक्शन की फीस भी  देनी पड़ेगी।

सब डिवीजन नालागढ़-2 में करीब 21450 हजार घरेलू उपभोक्ता है, जिनमें से 250 उपभोक्ताओं ने अभी पिछले माह का बिल जमा नहीं करवाया है। विद्युत बोर्ड नालागढ़ के एसडीओ मुकेश शर्मा ने बताया कि बिजली बिल के रूप में 36,00000 रुपये की बकाया राशि वसूलने के लिए 250 उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने के नोटिस जारी कर दिए हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news