
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
12 जनवरी 2023
औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के साथ लगती टकसाल पंचायत में कूड़ा उठाने को लेकर चल रहे विवाद का हल 15 दिन में निकालने के लिए कहा है। उपमंडलाधिकारी कसौली गौरव महाजन ने इसके बारे में पंचायत और कंपनी को आदेश दिए हैं।साथ ही कूड़ा उठाने के लिए भी कहा है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। हालांकि जेबीआर कंपनी ने करार खत्म होने से 15 दिन पहले पंचायत से कूड़ा उठाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद पंचायत और जेबीआर कंपनी के बीच विवाद शुरू हुआ। इसको लेकर बुधवार को एसडीएम कसौली की अध्यक्षता में नगर परिषद परवाणू, जेबीआर कंपनी और पंचायत की बैठक नप कार्यालय में हुई।
बीते वर्ष के अंत में जेबीआर के साथ 30 जनवरी तक पंचायत का कूड़ा-कचरा उठाने पर सहमति हुई थी, लेकिन अब कंपनी ने अचानक से कूड़ा उठाना बंद कर दिया। टकसाल पंचायत के उपप्रधान नीरज शर्मा ने बताया कि पंचायत से कंपनी का कूड़ा उठाने को लेकर 30 जनवरी तक करार हुआ है, लेकिन कंपनी ने बीते दिनों से कूड़ा उठाना बंद कर दिया।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





