धड़ल्ले से बिक रही चाइना पतंग डोर लोगों के लिए साबित हो रही है घातक

#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*

14 जनवरी 2023

 

प्रतिबंध के बावजूद क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रही चाइना पतंग डोर लोगों के लिए घातक साबित हो रही है। ताजा मामले में चाइना डोर की चपेट में आने से बीबीएमबी कर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गया। बीबीएमबी में नौकरी करने वाला जिला बिलासपुर के तहत पड़ते गांव समतैहण का निवासी भजन लाल शुक्रवार को किसी काम के चलते पत्नी संग नंगल की तरफ आ रहा था। वेे बीबीएमबी के पब्लिक रिलेशन कार्यालय के निकट पहुंचेे ही थे कि इतने में चाइना डोर की चपेट आ गए। जैसे ही अपने हाथ से चाइना डोर को हटाने लगे उससे माथे और हाथ पर काफी गहरे कट लग गए।

गनीमत रही कि समय रहते भजन लाल ने चेहरे से डोर को हटा दिया। अन्यथा उसकी आंख को भी चाइना डोर से नुकसान पहुंच सकता था। आनन फानन में घायल हालत के बीच स्थानीय अस्पताल में भजन लाल को इलाज कराना पड़ा। इसी तरह के अन्य मामले भी एक महिला अपनी एक्टिवा पर जा रही थी कि उसके पैर में चाइना डोर फंस गई देशभर में चाइना डोर की बिक्री पर सरकारों ने रोक लगाई है, लेकिन देश सहित नंगल में इसकी बिक्री बिना किसी डर के हो रही है।
पुलिस रोज छापेमारी कर रही है, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। क्षेत्रवासी चाइना डोर बिक्री करने वालों की सूचना पुलिस को दें। पुलिस उसके नाम को गुप्त रखेगी। अपने स्तर पर कार्रवाई करेगी।

#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*

Share the news