
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
14 जनवरी 2023
सूबे में बर्फबारी से जहां पर्यटकों के चेहरों में ख़ुशी की लहर आयी है वही बर्फबारी के चलते काफी नुकसान भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश में फिलहाल अभी तक लगभग 487 ट्रांसफार्मर हुए ठप , साथ ही 200 सड़को पर आवाजाही के लिए कई सड़के हुई बंद।
सड़को की बात करे तो चंबा जिला में पांच, कांगड़ा में दो, कुल्लू में एक और एक एनएच, उदयपुर में 48, लाहुल में 86 और स्पीति में 43, मंडी में चार व शिमला में 11 सडक़ें हुई बंद। साथ ही तीन ट्रांसफर हुए बंद लाहुल-स्पीति में एनएच-5 को ग्राम्पू से लोसर,नेशनल हाई-वे-3 दारचा से सरचू नेशनल हाईवे-3 को रोहतांग ।
ट्रांसफार्मर की बार करे तो गोहर में 111, मंडी में 36 और बालीचौकी में 33 ट्रांसफार्मर हैं। किन्नौर में 145, लाहुल-स्पीति में 100, चंबा में दो, तीसा में 31 और भटियात में 29 ट्रांसफार्मर हैं।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन






