
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
29 जनवरी 2023
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर तंबूमोड़ के समीप हुई मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। युवक का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था। इलाज के दौरान युवक जय कुमार ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं युवक का पोस्टमार्टम करवा दिया है। जिसकी रिपोर्ट तीन दिन में पुलिस के पास आएगी। जिस आधार पर पुलिस आगामी जांच करेगी।
जानकारी के अनुसार तंबूमोड़ में रेहड़ी लगाने को लेकर यह मारपीट 24 जनवरी को आठ बजे हुई थी। जिसके बाद नेकराम, निवासी गांव सोरा, डाकघर क्राइमी, उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी दत्यार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह तंबू मोड़ के पास रेहड़ी लगाकर चाय और मैगी बेचता है। 24 जनवरी को रात करीब 8:00 बजे वह अपनी पत्नी और बेटों के साथ अपनी रेहड़ी पर था। उसी वक्त साथ में रेहड़ी वाले एक अन्य व्यक्ति ने इसे रेहड़ी हटाने को कहा। जब इसने इंकार किया तो उसने कुछ साथियों के साथ इससे मारपीट की।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





