मालभाड़े को लेकर चल रहे विवाद का हल न निकलने पर ट्रक ऑपरेटरों ने प्रदेश भर में चक्का जाम करने का किया एलान

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

31 जनवरी 2023

 

अदाणी समूह के साथ मालभाड़े को लेकर चल रहे विवाद का हल न निकलने पर ट्रक ऑपरेटरों ने चार फरवरी को प्रदेश भर में चक्का जाम करने का एलान किया है। दाड़लाघाट में सोमवार को आमसभा में फैसला लिया गया कि 10 फरवरी तक ट्रक ऑपरेटरों के पक्ष में फैसला नहीं आया तो 11 को महापंचायत की जाएगी।

वहीं, मंगलवार दोपहर को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ ट्रक ऑपरेटरों और अदाणी समूह की बैठक पर संशय हो गया है। किसी भी सूरत में अदाणी समूह की मनमानी को खत्म किया जाएगा।  मुख्यमंत्री बर्फबारी की वजह से श्रीनगर में फंस गए हैं। अब सुक्खू मंगलवार शाम को शिमला पहुंच सकते हैं। वह बुधवार को राज्य सचिवालय में रखी गई विधायक प्राथमिकता बैठकों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के लिए गए थे।

आम सभा में मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) और अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने भी शिरकत की। उन्होंने मंगलवार को होने वाली बैठक में ट्रक ऑपरेटरों का पक्ष रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने ऑपरेटरों से मंगलवार को शिमला आने के लिए कहा।
अदाणी समूह के खिलाफ नारेबाजीट्रक ऑपरेटरों की बैठक सुबह 11:00 बजे शुरू हुई। इसमें एक-एक कर यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी। बैठक करीब तीन घंटे तक चली। दोपहर 01:15 बजे सीपीएस संजय अवस्थी पहुंचे। इससे पहले शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहा। ट्रक ऑपरेटरों ने अदाणी समूह के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news