
खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो
1 फरवरी 2023
हिमाचल पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले की सीबीआई अब राज्य के विभिन्न जिलों में मंगलवार को दबिश देने के बाद अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई की शुरूआती छानबीन में इस तरह के संकेत मिले हैं। मंगलवार से चंडीगढ़ सीबीआई कार्यालय में पेपर लीक मामले से जुड़े अहम दस्तावेजों की छंटनी शुरू होगी। सीबीआई पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर आयोजित करवाने वाली कमेटी से भी पूछताछ करेगी ताकि इस मामले की जड़ों तक आसानी से पहुंचा जा सके। सूत्रों से मालूम हुआ है कि सीबीआई चंडीगढ़ टीम ने शिमला सीबीआई कार्यालय की मदद से की प्रदेश के विभिन्न जिलों में दबिश दी।
सीबीआई के अधिकारियों के पास प्रदेश की पुलिस ने पेपर लीक मामले से जुड़े आरोपियों से जुड़े संबंधित दस्तावेज सौंपे थे। उनके आधार पर आरोपियों कोे पते और ठिकानों का पता लगाया है। राज्य सरकार ने गत 27 मार्च को पुलिस कांस्टेबल के 1,334 पदों के लिए परीक्षा हुई थी। 6 मई को यह परीक्षा विवादों के बाद रद की गई थी। पुलिस और सीआईडी ने मामले दर्ज किए तो 31 मई को पांच आरोपियों की पहली बार गिरफ्तारियां हुईं। 181 लोगों के खिलाफ कांगड़ा, शिमला और मंडी में तीन आरोप पत्र दायर किए जा चुके हैं। पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले के तार बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, दिल्ली आदि तक जुडे़ हैं। नेपाल सीमा से भी एक आरोपी को पकड़कर लाया गया है। हिमाचल में सभी जिलों में इसके तार जुडे़ रहे।
खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो





