# नाके पर एक किलो से अधिक चरस के साथ एक गिरफ्तार |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

1 फरवरी 2023

 

DIFFERENT TYPES OF CANNABIS or CHARAS OF PARVATI VALLEY | by DOOB CLUB |  Medium

जिला चंबा पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट ने रविवार देर शाम चकोली पुल के पास एक व्यक्ति से एक किलो 105 ग्राम चरस की बड़ी खेप पकडऩे में सफलता हासिल की है।  चरस को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक एसआईयू टीम ने चकोली पुल के पास नाकांबंदी की हुई थी। इसी दौरान यहां पर भड़ेला गांव के सुनील कुमार की जब तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1.105 किलोग्राम चरस बरामद हुई।

एएसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना किहार में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

उससे पूछताछ की जा रही है कि नशे की इतनी बड़ी खेप वह कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जा रहा था।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news