# 34 महीने बाद कोरोना मुक्त हुआ हिमाचल # 12 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं # 3 लाख से ज्यादा लोग हुए हैं संक्रमित |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

1 फरवरी 2023

Coronavirus Latest News, Updates in Hindi | कोरोना वायरस के समाचार और अपडेट  - AajTak

 

पड़ोसी मुल्क चीन में कोरोना वायरस के कोहराम और दोबारा अन्य देशों में फैलने की आशंकाओं के बीच हिमाचल प्रदेश  कोरोना से मुक्त हो गया है| हिमाचल प्रदेश में अब एक भी कोरोनो एक्टिव मरीज नहीं है|  बीते 24 घंटे के दौरान सूबे में 665 सैंपल जांच के लिए पहुंचे थे| लेकिन, सभी नेगेटिव पाए गए हैं|  सूबे में मंगलवार तक दो 2 एक्टिव केस थे, लेकिन अब वह भी ठीक हो गए हैं|  ऐसे में अब प्रदेश के सभी 12 जिले कोरोना से मुक्त हो गए हैं|

जानकारी के अनुसार, 34 महीने बाद हिमाचल प्रदेश कोरोना मुक्त हुआ है|  दूसरी लहर के दौरान हिमाचल में महज 2 एक्टिव केस रहे गए थे|  लेकिन वहां से फिर कोरोना ने अपना कहर दिखाना शुरू किया और सूबे में एक दिन में पांच हजार से ज्यादा केस भी रिपोर्ट हुए थे|  लेकिन बाद में हालात काबू में आ गए थे| हिमाचल में ऑक्सजीन की कमी नहीं हुई थी|

 

हिमाचल प्रदेश में अब तक 3,12,704 केस रिपोर्ट हुए हैं| कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 70,705 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और यहां पर कोरोना ने 1,266 लोगों की जान ली है|  इसके अलावा, मंडी जिले में 43,065 संक्रमित में से 515 मरीजों की मौत हो गई है|  शिमला जिले में 39,991 केस और 728 की मौतें, बिलासपुर में 20,009 संक्रमित वऔर 97 लोगों की मौत हुई है|

वहीं, चंबा जिले में 18,187 संक्रमित और 179 मौतें रिपोर्ट हुई हैं|  इसके अलावा, हमीरपुर में 25,692, 333 मौतें, किन्नौर में 5,119 संक्रमित और 41 मौतें, कुल्लू में 13,351 संक्रमित और 164 मौतें हुई हैं| सूबे में सबसे कम लाहौल स्पीति में 3508 केस और 18 मौतें कोरोना की वजह से हुई हैं|

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news