क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में बच्चों समेत गर्भवती महिलाओं का अब रोजाना होगा टीकाकरण

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

4 फरवरी 2023

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में बच्चों समेत गर्भवती महिलाओं का अब रोजाना टीकाकरण होगा। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने एमसीएच सेेंटर कर्मियों को लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। खास बात यह है कि रोजाना टीकाकरण के साथ समय को भी बढ़ा दिया गया है। आदेशों के अनुसार अस्पताल में सुबह 09:30 से शाम 04:00 बजे तक टीकाकरण होगा। जबकि पहले यह सुबह से दोपहर 1:30 बजे तक होता था। अस्पताल में रोजाना टीकाकरण के लिए रोस्टर में भी ड्यूटी लगाने के लिए कहा है।गौर रहे कि क्षेत्रीय अस्पताल में बच्चों समेत गर्भवती महिलाओं को सप्ताह में एक दिन बुधवार को टीकाकरण की सुविधा मिलती थी। इससे दूरदराज के क्षेत्र से लोग बुधवार को अस्पताल आते थे। एक दिन टीकाकरण होने से अस्पताल के एमसीएस सेंटर में काफी भीड़ हो जाती थी। इससे कई बार लोगों को काफी परेशानी होती थी। वहीं, भीड़ होने से कई बार गर्भवती महिलाओं को वापस लौटना पड़ता था और अगले सप्ताह फिर आना पड़ता था। लेकिन अब अस्पताल प्रशासन ने एनएचएम की ओर से 2019 के आदेशों के अनुसार रोजाना टीकाकरण करने के आदेश दे दिए हैं और टीकाकरण के बारे में ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कहा है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news