सरकार का पहला बजट जनहितैषी और आम आदमी को राहत देने वाला होगा : सुक्खू

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

6 फरवरी 2023

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। कहा कि सरकार का पहला बजट जनहितैषी और आम आदमी को राहत देने वाला होगा। सरकार जन कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ध्यान दे रही है कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति को संतुलित किया जाए। सरकार वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने को विशेष तरजीह दे रही है। कहा कि क्षेत्र में लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए डॉ. राधाकृष्णनन चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण में धन की कमी आड़े नहीं आएगी।

इसका निर्माण कार्य पूरा कर अप्रैल में लोकार्पण किया जाएगा। इसमें अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। तथा आवश्यकता के आधार पर पर्याप्त संख्या में स्टाफ की तैनाती की जाएगी। सरकार पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ रही है। सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में पेपर लीक मामले में तत्परता से कार्य किया। आयोग के कामकाज को निलंबित कर दिया गया। भविष्य में सभी परीक्षाओं में पूर्ण पारदर्शिता और मेरिट के आधार पर चयन सुनिश्चित किया जाएगा।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news