वर्ष 2022 में 1,27,55,373 पर्यटक पहुंचे हिमाचल, वर्ष 2021 में 56,32,270 थी संख्या

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

7 फरवरी 2023

वर्ष 2022 में 1,27,55,373 रिकॉर्ड पर्यटक हिमाचल पहुंचे। वर्ष 2021 में इनकी संख्या 56,32,270 थी। इनमें देसी और विदेशी पर्यटक शामिल हैं। यातायात, पर्यटक और रेलवे पुलिस ने समीक्षा बैठक में से आंकड़े जारी किए हैं। प्रदेश में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो गृह मंत्रालय के आदेशानुसार हिमाचल पुलिस के पर्यटक यातायात और रेलवे विभाग ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया है। इसमें पर्यटक पॉलिसी विषय पर सोमवार को सभी जिलों के 35 पुलिस प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण का शुभारंभ उप पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं पर्यटन गुरदेव चंद ने किया। कहा कि पर्यटक पुलिस की प्राथमिकता विदेशी और देसी पर्यटकों का मार्गदर्शन, सुरक्षा, धोखेबाजों, छेड़छाड़, नशीले पदार्थों से बचाव के लिए परिवहन और आवास सुविधा देना है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवीर सिंह राठौर ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में मुख्य प्रवक्ता हिमाचल विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवक्ता डॉ. प्रीति कंवर नागपाल, एचआईएचएम कुफरी मुकुल डिमरी आदि शामिल रहेंगे।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news