अदाणी समूह के शेयरों में गिरावट के बाद देश में उत्पन्न चिंताजनक वित्तीय स्थिति को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने किया धरना-प्रदर्शन

#खबर अभी अभी हमीरपुर ब्यूरो*

7 फरवरी 2023

 

अदाणी समूह के शेयरों में गिरावट के बाद देश में उत्पन्न चिंताजनक वित्तीय स्थिति को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर ने सोमवार को गांधी चौक पर धरना-प्रदर्शन किया। केसीसी बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया ने कहा कि अदाणी के शेयरों में भारी गिरावट और बैंकों से लिए कर्ज के बाद पिछले आठ साल से केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार का जनता के बीच असली चेहरा बेनकाब हुआ है। भ्रष्टाचार को खत्म करने का नारा लगाकर भाजपा सत्ता में आई थी। लेकिन अपने उद्योगपति मित्रों के साथ मिलकर केंद्र सरकार ने देश को लूटने का काम किया

केंद्र सरकार की करनी और कथनी में भारी अंतर है। अदाणी मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित कर इसकी जांच की जानी चाहिए। और निष्पक्ष जांच कर जल्द इस मामले में उचित कार्रवाई होनी चाहिए। देश की आम जनता ने अदाणी के शेयर खरीदे थे। इन शेयरों के ऊपर अदाणी ने विभिन्न बैंकों से लाखों करोड़ रुपये का ऋण ले रखा है। जिससे देश की जनता का 24 हजार करोड़ रुपये डूब गया। देश की जनता को इनकी सच्चाई का पता चला है। सुक्खू सरकार को इंतजार वाली सरकार कहने के पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कुलदीप पठानिया ने कहा कि उनके ताजा जख्म हैं। अभी सत्ता से बाहर हुए हैं। राजनीति में भाषा और शब्दों का चयन उचित होना चाहिए। प्रदेश को चलाने के लिए वर्तमान कर्ज तो लेना ही पड़ेगा। क्योंकि पूर्व भाजपा सरकार प्रदेश के खजाने को खाली करके गई थी। 75 हजार करोड़ का कर्ज छोड़ने के बाद भी पूर्व की जयराम सरकार ने जाते-जाते एक हजार करोड़ रुपये का कर्जा लिया था। इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता रोहित शर्मा, पूर्व प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष अजय शर्मा, सुमन भारती, अंशुल शर्मा, रतन डोगरा, तेजनाथ समेत अन्य मौजूद रहे।

#खबर अभी अभी हमीरपुर ब्यूरो*

Share the news