
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
8 फरवरी 2023
लद्दाख में हुई राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी प्रतियोगिता में आईटीबीपी ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। जबकि मेजबान यूटी लद्दाख को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। हिमाचल की महिला टीम को कांस्य पदक मिला है। बुधवार को आईटीबीपी और यूटी लद्दाख के बीच आइस हॉकी का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें आईटीबीपी ने दो गोल और यूटी लद्दाख ने एक गोल किया। रोमांचक मुकाबले का दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। कांस्य पदक के लिए हिमाचल का मैच दिल्ली के साथ होना था। बारिश होने की वजह से अंकों के आधार पर हिमाचल की टीम को कांस्य पदक दिया गया।
इससे पूर्व हिमाचल के साथ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में यूटी लद्दाख की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए मुकाबला 6-0 जीता। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आईटीबीपी ने दिल्ली को हराया। लद्दाख के फियंग में हुई राष्ट्रीय आइस हॉकी प्रतियोगिता का समापन हो गया और आईटीबीपी की महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता है। हिमाचल टीम के कोच अमित वेलवाल ने बताया हिमाचल महिला आइस हॉकी टीम को कांस्य पदक मिला है। राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी प्रतियोगिता में तेलंगाना, दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, आईटीबीपी, यूटी लद्दाख और महाराष्ट्र की टीम ने अपना दमखम दिखाया है।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





