घर के पास मिल रही थी स्वास्थ्य सुविधा, अब लोगों को पहले की तरह 35 किलोमीटर दूर जाकर करना पड़ रहा इलाज

#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*

8 फरवरी 2023

 

पूर्व भाजपा सरकार ने कुल्लू के बाह्य सराज की रघुपुर घाटी की करशैईगाड़ पंचायत में चुनाव से पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला था। इस स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिली और करीब तीन दशक पुरानी मांग पूरी हो गई थी। करशैईगाड़ स्वास्थ्य केंद्र में करशैईगाड़ के साथ फनौटी, लगौटी और  टकरासी पंचायतों के मरीज उपचार के लिए आते थे। वहीं सीमांत लगते मंडी जिऐ की झरेड़ और बगड़ाथाच पंचायतों के मरीजों के लिए भी नजदीक हो गया था। करीब साढे़ छह माह तक चले केंद्र में उपरोक्त छह से सात पंचायतों के करीब 2,000 से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे।

घर-द्वार के पास उपचार मिलने से लोगों में खुशी की लहर थी, लेकिन कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने सता में आते ही इसे बंद करवा दिया। अब लोगों को पहले की तरह से 35 किलोमीटर दूर आनी जाकर अपना इलाज करना पड़ रहा है। करशैईगाड़ स्वास्थ्य केंद्र को आठ जुलाई 2022 को खोला गया था। लोगों की यह मांग 30 साल पुरानी थी। सरकार ने यहां डॉक्टर की तैनाती की और लोगों को घर-द्वार में उपचार मिलना शुरू हो गया। दिसंबर को डिनोटिफाई होने के बाद पीएचसी करशैईगाड़ 24 जनवरी 2023 को बंद कर दिया गया। डाॅक्टर का भी दूसरी जगह के लिए तबादला किया गया।

#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*

 

Share the news