
खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो
8 फरवरी 2023
सोलन पब्लिक स्कूल के हर्षित जैन ने जेईई मैन परीक्षा में 99.91 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। इसे लेकर परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है। वहीं हर्षित ने इसका श्रेय माता-पिता और अध्यापकों को दिया है। स्कूल की एमडी प्रीती कुमार, प्रधानाचार्य अवंतिका शर्मा समेत समस्त स्टाफ ने हर्षित की इस उपलब्धी खुशी जताई है और उज्जवल भविष्य की कामना की है। हर्षित जैन का कहना है कि वह देश के प्रतिष्ठित संस्थान से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करना चाहता है। हर्षित की बड़ी बहन इशिता जैन भी कम्प्यूटर इंजीनियर है और अमेरिकन की प्रतिष्ठित कंपनी में कार्यरत है। दूसरी बहन सृष्टि जैन एनआईएफटी हैदराबाद से फैशन टेक्नोलॉजी में स्नातक की डिग्री कर रही है। हर्षित के पिता अजय जैन हिमाचल सरकार के उपक्रम फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन से सेवानिवृत हुए हैं। जबकि माता रितू जैन बीएसएनएल सोलन में एजीएम के पद पर कार्यरत हैं।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





