बिलासपुर के ट्रक ऑपरेटरों को 68 करोड़ और दाड़लाघाट को 50 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान, फिर भी ट्रक ऑपरेटर तैयार

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

21 फरवरी 2023

भले ही सीमेंट विवाद सुलझ गया है, लेकिन 68 दिन में बिलासपुर के ट्रक ऑपरेटरों को करीब 68 करोड़ और दाड़लाघाट के ऑपरेटरों को 50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। प्रदेश सरकार को भी करोड़ों की चपत लगी है। किरतपुर-नेरचौक फोरलेन शुरू होने पर लगभग 30 किमी दूरी घटेगी और इसके मालभाड़े का नुकसान भी ऑपरेटरों को होगा। इसके  बावजूद वह ट्रक चलाने को तैयार हैं।दाड़लाघाट में में 3,000 करीब ट्रक सभाओं में पंजीकृत हैं।

हर ट्रक को रोजाना 2,000 से ज्यादा का नुकसान हो रहा था। इसके अलावा दाड़लाघाट क्षेत्र के आधा दर्जन बैंकों की 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की किस्तें भी फंसी पड़ी हैं। आंकड़ों के मुताबिक 80 फीसदी से ज्यादा ट्रकों की किस्तें बैंकों में जमा नहीं हो पाई हैं। बैंकों से लगातार ट्रक ऑपरेटरों को नोटिस और फोन आ रहे हैं। मगर ऑपरेटर ट्रक खड़े होने का हवाला देकर फिलहाल राहत देने की बात कह रहे थे। ऐसे में अब विवाद सुलझने के बाद काफी हद तक ऑपरेटर राहत की सांस लेंगे।  इस बारे में एसडीटीओ के प्रधान जयदेव कौंडल ने कहा कि बीते 68 दिनों से कंपनी बंद होने से दाड़लाघाट के 3,000 से ज्यादा ट्रक ऑपरेटरों ने करीब 50 करोड़ रुपये का नुकसान झेला है। इसके अलावा बैंकों की किस्तें भी रुकी हुई हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news