# सुक्खू सरकार ने फिर खोले 2 साइबर थाने |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

24 फरवरी 2023

सुक्खू सरकार ने अपना एक और फैसला पलट दिया है। अब बंद किए गए रेंज स्तर के 2 साइबर थाने फिर से खोल दिए हैं। मंडी और कांगड़ा में पुलिस रेंज स्तर के 2 थाने पिछले ही वर्ष तत्कालीन जयराम सरकार ने खोले थे। राज्य सरकार ने तब 2 नए साइबर थानों के लिए (13-13) 26 पद सृजित किए थे।

इनमें 1-1 पद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 2-2 इंस्पेक्टर, 3-3 हैड कांस्टेबल और 7-7 पद कांस्टेबल के थे लेकिन सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार ने इन दोनों क्रियाशील थानों को डिनोटिफाई कर दिया था।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news