
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरोे*
25 फरवरी 2023
सोलन के मॉल रोड में स्थित चिल्ड्रन पार्क का नगर निगम अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने के बाद पार्क में झूले लगाने का काम शुरू हो गया है शनिवार को नगर निगम की महापौर पूनम ग्रोवर और उप महापौर राजीव कौडा ने चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण किया और पार्क में झूले लगाने का कार्य शुरू किया गया।
आपको बता दे की नगर निगम द्वारा 5.5 लाख का टेंडर लगाया है आपको बता दें कि सोलन शहर में बच्चों के खेलने के लिए एकमात्र मॉल रोड पर ही चिल्ड्रन पार्क है और बच्चों के मनोरंजन के साधन टूट चुके हैं। आपको बता दें कि सोलन में तीन प्रमुख पार्क है लेकिन चिल्ड्रन पार्क मॉल रोड पर होने की वजह से हमेशा भरा हुआ रहता है लेकिन बच्चों के खेलने के लिए लगे झूले टूटे हुए हैं। लेकिन अब नगर निगम द्वारा झूले लगाने का कार्य किया जा रहा है।
महापौर पूनम ग्रोवर ने कहा की बच्चों की सुविधा को ध्यान में र रखकर काम किया जाएगा और साथ ही लोगों से अपील की कि 14 साल से कम उम्र के बच्चे ही झूले पर झूले बैठे 14 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे इस पर ना बैठे। और साथ ही साफ सफाई का ख्याल भी रखा जाए।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरोे*





