
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
25 फरवरी 2023
गर्मियों का मौसम आते ही आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। जिससे जंगलो को भारी नुकसान होता है।वही शनिवार को अग्निशमन केंद्र सोलन में शरगांव और स्नौरा के बच्चो को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे 55 बच्चो ने भाग लिया। जिसमे बच्चो को आग से संबंधित जानकारी दी गई। और बताया गया की आग के कितने प्रकार होते है। और किस तरह की आग को कैसे बुझाया जा सकता है। और साथ ही प्रशिक्षण दिया की अगर कभी ऐसी दुर्घटना हो तो कैसे बचाव किया जाए।
कमलजीत तंवर ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया की बच्चो के भौगोलिक स्तर के हिसाब से बचो को प्रशिक्षण दिया जाता है। की आग को कैसे बुझाया जाता है और आज के कितने प्रकार होते है और आज लगने की स्थिति में आग पर कैसे काबू पाया जा सकता है।
स्कूल के अध्यापक नरेश कुमार ने बताया की स्नौरा और शिलगांव के 55 बच्चो को ट्रेनिंग दी जा रही है की आग लगने की स्तिथि में कैसे बचा जा सके।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





