# रात में अवैध खनन करते पकड़े दो टिप्पर व जेसीबी |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

25 फरवरी 2023

 नालागढ़ पुलिस द्वारा डीएसपी मानवेंदर ठाकुर के नेतृत्व में अवैध माइनिंग को रोकने के लिए गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात अंदरोला खड्ड पर दबिश दी और यहां अवैध खनन कर रही एक जेसीबी व दो टिप्पर को कब्जे में लिया।

 

डीएसपी बद्दी प्रियांक गुप्ता ने बताया कि काफी दिनों से अवैध खनन की शिकायत आ रही थी तो डीएसपी नालागढ़ मानवेंदर ठाकुर के नेतृत्व में माइनिंग सेल ने अंदरोला खड्ड से दो टिप्पर और एक जेसीबी को अवैध खनन करते हुए पकड़ा है।

 

साथ ही करीबन एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। ड्राइवर को हिदायत दी गई है कि दोबारा खनन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news