
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
25 फरवरी 2023
पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत बस स्टैंड से बोबर के लिए बच्चों के साथ बस में बैठी बलद्वाड़ा की महिला के बैग से करीब 8 लाख 50 हजार रुपए के आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है। महिला का कहना है कि संभवत: उसके साथ बस में बैठे कुछ लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। सुंदरनगर थाना में महिला की शिकायत पर रपट दर्ज की गई है। यह वाक्या बीती 10 फरवरी का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना में दर्ज कराई रपट में महिला मंजू शर्मा निवासी गांव भोरन तहसील बलद्वाड़ा ने कहा कि वह 10 फरवरी को सुबह अपने छोटे बच्चों के साथ सुंदरनगर बस स्टैंड से अपने मायके बोबर जाने वाली बस में बैठी थी। इस दौरान अन्य सामान के साथ उसके पास एक बैग था, जिसमें बच्चों के कपड़े, शादी समारोह में दिए जाने वाले कपड़ों के साथ स्वर्ण आभूषण एक लिफाफे में डाल रखे थे।
यह बैग उसने पिछली सीट पर रखा था, जहां अन्य लोग बैठे थे। जब बस सिनेमा चौक के निकट पहुंची तो पिछली सीट पर सवार लोग उतर गए। इस दौरान एक लड़के ने उससे कहा कि वह अपने बैग के पास बैठ जाए। जब वह बोबर अपनी मायके पहुंची तो बैग खोलने पर पाया कि उसमें रखे सोने के आभूषणों का लिफाफा गायब था।
इस बारे उसने अपने पति को बताया जिसके बाद वह थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंची है। महिला व उसके पति ने पुलिस से आभूषण को जल्द बरामद करने की गुहार लगाई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत प्राप्त हुई है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन





