पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह की मौत

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

27 फरवरी 2023

पंजाब के तरनतारन स्थित गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल में हुए गैंगवार पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जो परिस्थिति थी वो कैसे पैदा हुई उस दृष्टि से पंजाब सरकार को देखना चाहिए। जो घटना हुई उसे संभालने में मुख्यमंत्री भगवंत मान सक्षम हैं। वे जानते हैं कि कैसे क्या करना है। सीएम सुक्खू से सवाल पूछा गया था कि क्या आम आदमी पार्टी पंजाब में सरकार चलाने और कानून व्यवस्था संभालने में सक्षम है।

जेल में हुए गैंगवार में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह की मौत हो गई है। वहीं बठिंडा निवासी केशव गंभीर रूप से घायल है। तीनों के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news