मौसम केंद्र ने हिमाचल प्रदेश में 28 फरवरी और 1 मार्च को येलो अलर्ट किया जारी

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

27 फरवरी 2023

मनाली में रविवार को रोहतांग दर्रा सहित कुंजम, बारालाचा व शिंकुला में बर्फबारी हुई। दोपहर बाद अटल टनल रोहतांग में भी बर्फ के फाहे गिरे। इसके चलते प्रशासन ने अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद कर दी है। मौसम केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश में 28 फरवरी और 1 मार्च को येलो अलर्ट जारी किया है।पूर्वानुमान है कि हिमाचल प्रदेश में 28 फरवरी को निचले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर गर्जना के साथ वर्षा होने की संभावना है और इसी तरह एक मार्च को मध्य और ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और हिमपात की संभावना है। मैदानी और निचले क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर गर्जना के साथ वर्षा और ओलावृष्टि हो सकती है।

मौसम केंद्र शिमला के अनुसार 1 मार्च को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और लाहौल स्पीति जिलों में भारी वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है, जबकि 28 फरवरी को निचले, मध्य और पहाड़ी क्षेत्रों में आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। 28 फरवरी और 1 मार्च को निचले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में आंधी चलने और बिजली गिरने की संभावना है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news