हिमाचल की एक दर्जन और मंडियों में किसान ऑनलाइन फसलों की कर पाएंगे बिक्री

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

27 फरवरी 2023

हिमाचल की एक दर्जन और मंडियों में किसान ऑनलाइन फसलों की बिक्री कर पाएंगे। पहले चरण में प्रदेश की 19 फल और सब्जी मंडियों को पहले ही ई-नाम मंडियों में बदला जा चुका है। अब राज्य के कुल्लू, शिमला, सोलन, हमीरपुर, बिलासपुर, सिरमौर, कांगड़ा और ऊना की ये मंडियां ई-नाम पोर्टल से जुडेंगीं।

वर्तमान में प्रदेश की 26 फल और सब्जी मंडियों में ई-नाम सुविधा उपलब्ध है और इनमें बागवान और किसान ऑनलाइन फसलों को बेच सकते हैं। इन बागवानों और किसानों को चौबीस घंटे के भीतर ऑनलाइन फसलों का भुगतान किया जाता है।फसलों का भुगतान समय पर हो, इसे लेकर ई- नाम मंडियों की सुविधा दी जा रही है। हिमाचल प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड के प्रबंध निदेशक नरेश ठाकुर ने कहा कि 12 और मंडियां ई नाम पोर्टल से जोड़ी जा रही हैं और अब ऐसी मंडियों की संख्या 38 हो जाएगी। प्रदेश में कुल 73 मंडियां खोली हुई हैं।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news