
खबर अभी अभी सोलन
27 फरवरी 2023
नशे पर अंकुश लगाने के लिए ज्वालामुखी पुलिस ने डीएसपी चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में स्कूल व कॉलेज के छात्रों के साथ मिलकर शहर में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली में ज्वालामुखी के एनएसएस स्वयंसेवक, स्काउट एंड गाइड, कॉलेज के छात्र, युवा व पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
नशा मुक्त समाज के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन ज्वालामुखी पुलिस स्टेशन से बोहन तक निकाली गई। इसमें युवाओं ने समाज को नशे से दूर रहने के लिए पोस्टर द्वारा संदेश दिए व एक स्वर में नशे से समाज को मुक्त करने के लिए स्लोगन व नारेबाजी भी की।
डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के तहत नशे के विरुद्ध जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है और शहर, गली-मोहल्लों में जाकर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरुक करने के साथ ही नशा करने व बेचने वालों के संबंध में जानकारी देने की अपील की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब युवा वर्ग भी पुलिस का सहयोग करेगा और नशे के सौदागरों को पकड़वाएगा, इसके लिए युवाओं के क्लब बनाए जाएंगे और जानकारी साझा की जाएगी, क्योंकि नशे के सौदागर युवाओं के जरिए ही समाज मे जहर घोल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा। युवा व समाज के सभी बुद्धजीवी वर्ग पुलिस का सहयोग करें, ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके।
खबर अभी अभी सोलन





